मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओ को मतदान के प्रति किया जा रहा है जागरूक

सिंगरौली।आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने और ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया से मतदाताओं को परिचित करवाने का अभियान सिंगरौली जले में जारी है। निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार रथ को में रवाना किया गया है। प्रचार रथ घूम घूम कर लोगो मतदान के लिए जागरूक करेगा।
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत और शासकीय आयोजनों एवं कार्यालयों में ईवीएम से मतदान का डेमोंसट्रेशन भी दिया जा रहा है। वही आम लोगों को अधिकाधिक मतदान के लिए शिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ प्रत्येक ब्लॉक में भेजे जा रहे हैं। जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक प्रचार रथ में 8 बाय 10 आकार की एलइडी वीडियो वॉल लगाई गई है। जिसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो और जानकारी लोगों को दिखाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रथ आज विधानसभा देवसर के मतदान क्रमांक 111ए112 गड़ेरिया में पहुचा एवं उपस्थित नगारिको को ईव्हीएम के माध्यम से किस प्रकार मतदान किया जाता है उसके संबंध में अवगत कराया गया।