अमृत विद्या पीठ बीएड कालेज विंध्यनगर में जिला योग समिति की आवश्यक बैठक 27 को

वैढ़न,सिंगरौली । मध्यप्रदेश सरकार ने योग को लोगो के जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग मानते हुए इसे जीवन में शामिल करने के लिए अनिवार्य किया है योग से व्यक्ति के शारीरिक , मानसिक , बौद्धिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है वही लोगो को योग , प्राणायाम अपने दैनिक जीवन में उतारने में अत्यंत आवश्यक है । इसी क्रम में बता दे कि मध्यप्रदेश योग आयोग ने हर जिले में योग को प्राथमिकता देते हुए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का आदेश जारी किया था तथा सिंगरौली जिले से अमृत विद्या पीठ बीएड कालेज विंध्य नगर सिंगरौली डायरेक्टर डाक्टर अश्वनी तिवारी को सिंगरौली जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
वही श्री तिवारी ने विगत दिवस एक बैठक आयोजित कर जिले के तीनो ब्लाकों में योग समिति का गठन करने , कालेजों , स्कूलों सहित लोगो को योग के महत्व के बारे में चर्चा की गई तथा तीनो ब्लाकों बैढ़न , देवसर एवम चितरंगी का गठन कर दिया गया है । इसी क्रम में जिला योग समिति सिंगरौली अध्यक्ष डाक्टर अश्वनी तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त दिन रविवार को जिला योग समिति के पदाधिकारियों , सदस्यों एवम बैढ़न ब्लाक की बैठक अमृत विद्या पीठ बीएड कालेज विंध्य नगर में सायं 5 बजे रखी गई है जिसमे सभी लोग समय का विशेष ध्यान देते हुए बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो ।