अभियान चलाकर नगर निगम द्वारा करायी जा रही है शहर में सफाई
उपायुक्त सत्यम मिश्रा की अगुवाई में सार्वजनिक स्थलों को कराया गया स्वच्छ

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ हो चुका है और सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए टीमें दिल्ली से पहुंचने लगी है इसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक जगहों की सफाई करायी जा रही है। ननि आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के दिशा निर्देशन मे उपायुक्त एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा की अगुवाई में नगर निगम अमला सुबह से ही सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई में जुट रहा है। गुरूवार को चाचा नेहरू बाल उद्यान के आस-पास फैली गंदगी को साफ कराकर पार्क को स्वच्छ कराया गया। ननि उपायुक्त श्री मिश्रा द्वारा रोजाना सुबह भ्रमण कर साफ सफाई के साथ दुकानदारों को दो डस्टबिन एक गीला एक सूखा कचरा डस्टबिन रखने के लिये समझाइस दिया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण का कार्य भी जोरो पर कराया जा रहा है । पार्क व अन्य जगहों पर गंदगी करते पाये जाने पर 500/- रूपये का जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।
इस दौरान नगर निगम उपायुक्त सत्यम मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, पवन कुमार, सीटाडेल कम्पनी प्रबंधक रावेन्द्र सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता पर्यवेक्षक रामशरण, अशोक त्रिपाठी, राजू अमरेश पाण्डेय सहित नगर निगम के अन्य सफाई मित्र उपस्थित रहे ।