11 आरोपियों से जप्त की गयी 80 लीटर अवैध शराब
अवैध शराब कारोबारियों पर बरगवां पुलिस ने कसा शिकंजा, डेढ़ क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी बरगवां आर.पी.सिंह व उनकी टीम द्वारा करीब 68 लीटर महुआ शराब कीमती 20,400 रुपये एवं 4 लीटर अग्रेजी शराब कीमती 3000 रुपये एवं 8 लीटर देसी प्लेन शराब कीमती 7000 कुल शराब 80 लीटर कुल कीमती 30,400 रुपये तथा 1.5 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र में धारधार तलवार के दम पर दहशत फैलाने वाले आरोपी प्रदीप कुमार साकेत पिता लाले प्रसाद साकेत को भी आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1)बी के तहत गिरफ्तार किया है।
बरगवां पुलिस द्वारा शुक्ररिया देवी पति दीपलाल केवट उम्र 28 वर्ष निवासी मझौलीडाड, कालीचरण बियार पिता रामकृपा बियार उम्र 42 वर्ष निवासी बाघाडीह, इलाकेदार रावत पिता बबन रावत उम्र 28 वर्ष निवासी बाघाडीह, सोनम बियार पति भैयाराम बियार उम्र 50 वर्ष निवासी, बुधिराम बियार पिता रामकृपाल बियार उम्र 35 वर्ष निवासी बाघाडीह, राधा केवट पति तेजलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी मझौलीडाड, चनकुवर बियार पति बच्चेलाल बियार उम्र 50 वर्ष निवासी बाघाडीह, लीलावती बियार पति गुल्लू बियार उम्र 25 वर्ष निवासी बाघाडीह, प्रदीप कुमार बैस पिता रामऔतार बैस उम्र 35 वर्ष निवासी कसर, प्रेमचंद साकेत पिता गंगा प्रसाद साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी पोड़ी थर्ड, विजय बहादुर बैस पिता बबुआराम बैस उम्र 42 वर्ष निवासी घिन्हागांव, प्रदीप कुमार साकेत पिता लाले प्रसाद साकेत उम्र 19 वर्ष थाना बरगवां के विरूद्व 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने पुलिस टीम पहुंचती थी तो पुलिस के वाहनों को देख और वर्दीधारक पुलिस कर्मियों को देखकर ही आरोपी अपने घरों में ताला लगाकर निकल जाते थे। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले चार पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में इन गांव में भेजा, वही उसके पीछे पुलिस की 4 टीमों ने गांव में पहुंचकर रेड कार्रवाई की।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में एवं श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय एस. डी. ओ. पी. सिंगरौली के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। कार्यवाही में निरीक्षक आर पी सिंह के नेतृत्व में उप.निरी. प्रियंका मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कृष्णेन्द्र सिंह, विशेषर प्रसाद, पकंज सिंह, राजेश सिंह परिहार, दीपनारायण केवट, प्रधान आरक्षक भगवानदास प्रजापति, राजकुमार विश्वकर्मा, अरुणेन्द्र पटेल, अनूप मिश्रा, केडी कुशवाहा, नूर आलम, अमजद खान, महिला प्रधान आरक्षक रामकली पनिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।