मध्य प्रदेश

नवानगर पुलिस ने हेरोइन व कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। बीती रात नवानगर पुलिस ने क्षेत्र में नशे के कारोबारी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 30 हजार की स्मेक (हिरोइन) व 1200 की कोडीन युक्त कफ सिरफ जप्त की गई है।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं सीएसपी पी.एस. परस्ते के कुशल मार्गदर्शन में नवानगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने रेड करवाई कर आरोपियों को पकड़ा है।जानकारी अनुसार बीती रात नवानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि सीएमपीडीआई के पास निगाही एवं भकुआर महुआ मोड़ के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक(हिरोइन) एवं कोडीन युक्त कफ सिरफ(कोरेक्स) बिक्री करने हेतु रखा गया है। सूचना पर नवानगर पुलिस द्वारा दो टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी संदीप शाह उर्फ बुधाले शाह पिता हरिलाल शाह उम्र 27 वर्ष सा. बिलौंजी थाना वैढ़न के कब्जे से 03 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक (हिरोइन) कीमती 30,000 रूपये एवं शारदा प्रसाद शाह पिता स्व.भगवानदास शाह उम्र 38 वर्ष सा. अमझर थाना नवानगर के कब्‍जे से 08 शीशी मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरफ कीमती 1200 रूपये की बरामद की गई।दोनों आरोपियों पर क्रमश: अपराध क्रमांक 405/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व 406/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

इनकी रही साराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह़, सउनि बी.पी. कोल, पिन्टू राय़, जगत सिंह, प्र.आऱ. जितेन्द्र सेंगर, अवधलाल सोनी, राजा ठाकुर, आर. अमृत राजपूत, दिलीप धाकड़, बेदप्रकाश शुक्ला का योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV