मध्य प्रदेश

स्नेह यात्रा का दसवा दिवस: यात्रा का दुधमनिया प्रणामी मंदिर मे हुआ भव्य स्वागत

 

वैढ़न,सिंगरौली। समाज में सकारात्मक वातवारण का निर्माण का संदेश देने शुक्रवार को स्नेह यात्रा का दसवा दिवस जिले में भ्रमण पर निकली यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत गीरछादा में किया गया। इस यात्रा का मार्गदर्शन पुज्य स्वामी भयंकरानंद जी एवं बाबा विनोद दास जी महराज द्वारा किया जा रहा है। म.प्र. अभियान परिषद जिला सिंगरौली स्नेह यात्रा के जिला प्रभारी राज कुमार विश्वाकर्मा के मार्गदर्शन में यात्रा विभिन्न स्थानों मे पहुच रही है।

 

स्वामी जी द्वारा समाज के समस्त वंचित वर्गो के लोगो में भेदभाव एकथाल, एकख्याल के रूप में जोडने का प्रयास समाज को करना एवं समाज में भाईचारा एवं सभी वर्गो के एकसाथ लेकर चलना चाहिये उद्देश्य के साथ मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

यात्रा में गायत्री परिवार, हार्टफुलनेश, योग आयोग, सांस्कृतिक एकता न्यास से एवं अन्य विशिष्ट लोग शामिल है। यात्रा की तय रूट चार्ट के तहत प्रथम झगरौहा, बूढ़ाडोल, गुलहरिया, होते हुये दुधमनिया प्रणामी मंदिर में सह भोज एवं सत्संग किया गया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया पूज्य स्वामी जी द्वारा रक्षासूत्र बाधकर लोगो को मार्गदर्शन किया गया जा रहा है एवं प्रसाद वितरण भी किया गया। द्वितीय खंड में यात्रा ग्राम पोंडी, गोनर्रा, बरवानी , बिरकुनिया, खिरवा होते हुये रात्रि विश्राम मोरवा शिवमंदिर में रात्रि सह भोजन एवं संत्संग का आयोजन किया जायेगा। स्नेह यात्रा में सम्मिलित विशिष्ट रामकृषन गायत्री परिवार, हार्टफुलनेश से डॉ. एल.के. सिंह , ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव ग्रामीण जन के साथ विकासखण्ड समन्वयक प्रभुदयाल दाहिया एवं नवांकुर, प्रस्फुटन सीएमसीएलडीपी छात्र उपस्थित रहें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV