मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार: कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए तीन मंत्रियों को शामिल किया है, जिनमें गौरी शंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ला को कैबिनेट मंत्री और राहुल सिंह लोधी को राज्य मंत्री बनाया गया है।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त और गरिमामय समारोह में तीनों नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के अलावा अनेक जन-प्रतिनिधि, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले क्षेत्रीय, जातीय और राजनीतिक संतुलन के मकसद से नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या अब 33 हो गई है. इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं। निर्धारित मानदंडों के अनुसार दो सौ तीस सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इस प्रकार अभी भी एक पद रिक्त है। विंध्य क्षेत्र से आने वाले राजेंद्र शुक्ला रीवा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं। महाकौशल क्षेत्र के रहने वाले लगभग 70 वर्षीय गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी रिश्तेदार राहुल लोधी बुंदेलखंड की खरगापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और 2018 में पहली बार विधायक बने थे. उन्हें राज्य मंत्री बनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों को साधने की कोशिश की गई है. राज्य में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. हालांकि अभी चुनाव कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV