सरई मे कांग्रेस का एक दिवसीय प्रशिक्षण व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

सरई,सिंगरौली। शुक्रवार को सिंगरौली जिले के सरई धनौजा मंदिर कैंपस में कांग्रेस पार्टी के देवसर बिधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी की अध्यक्षता में मण्ड्लम, सेक्टर, बीएलए पदाधिकारियों को ट्रेनर राम शंकर मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धनौजा मंदिर के पास सडक़ पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया, उन्होंने बताया कि विगत दिनों इंदौर में मध्यप्रदेश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को सिंगरौली जिले के सरई में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मोनिश खान के निर्देश पर एवं अरमान अली व जिला सचिव मनीष गुप्ता के नेतृत्व में यह पुतला दहन किया गया,इस दौरान सरकार के विरोध में नारे भी लगाये गए, जिसमे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र दुवेदी जी पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा, तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामशंकर मिश्रा जी,जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के संगठन मंत्री श्री बालमुकुंद सिंह परिहार व जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के उपाध्यक्ष बालेंद्र वर्मा,प्रेम सिंह,कांग्रेस पार्टी से वन पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं सिंगरौली जिला प्रभारी एड. गोमती जायसवाल,अरुण जायसवाल,निखिल तिवारी,निशा सिंह जी,भरतलाल गुप्ता, संतोष जायसवाल,संदीप सिंह, आबिद मंसूरी सहित सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ता व अन्य पधाधिकारी उपस्थित रहे।