मध्य प्रदेश

शासकीय कन्या महाविद्यालय सिंगरौली में 28 अगस्त को राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय सिंगरौली में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन योगा फॉर हेल्थ एंड वैलनेस विषय पर दिनांक 28 अगस्त 2023 दिन सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से किया जा रहा है महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार जी के द्वारा जानकारी दी गई की यह वेबीनार ऑनलाइन फेसबुक लाइव क्रीडा मंच के माध्यम आयोजित किया जा रहा है कोई भी श्रोता या प्रतिभागी फेसबुक में जाकर क्रीड़ा मंच के माध्यम से इस वेबीनार में जुड़ सकता है.

 

इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राकेश दत्त (स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप) एवं डॉ विवेक सिंह (सहायक प्राध्यापक) पी.जी. कॉलेज बलिया (उत्तर प्रदेश) योग विशेषज्ञ के रूप में इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे आयोजित महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चेतना जी के द्वारा वेबीनार के शुभारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत किया जाएगा साथ ही जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू. सिद्दीकी जी के द्वारा वेबीनार की उपयोगिता एवं शासन की मंशा इस आयोजन के प्रति कैसी है इस विषय पर प्रकाश डाला जाएगा एवं वेबीनार के अंत में वेबीनार के संयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार जी के द्वारा वेबीनार में जुड़े हुए सभी श्रोताओं एवं वक्ताओं का आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया जाएगा साथ ही आयोजन समिति के द्वारा सिंगरौली जिले के नगर वासियों एवं खेल प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या पर इस वेबीनार में जोड़कर इसे सफल बनाएं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV