मध्य प्रदेश
गांजा विक्रेता धराया, 240 ग्राम गांजा बरामद

वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनो मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मोरवा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई करते हुए पंजरेह इलाके से अपने पास अबैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे पाए जाने से टीम बनाकर की गई कार्यवाही में आरोपी छोटेलाल खरवार पिता शिव प्रसाद खरवार निवासी मैढोली थाना मोरवा जिला सिंगरौली के कब्जे से 240 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2400 रूपये बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार उप निरीक्षक भीपेंद्र पाठक राममिलन तिवारी, सउनि राम लल्लू पांडे , प्रधान रक्षक अजीत सिंह , नीरज सिंह आरक्षक सुबोध, सुमत का योगदान रहा ।