सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को महज छ: घण्टे मे महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। सामुदायिक केन्द्र वैढ़न में वित्तीय प्रशिक्षण शिविर में आयी महिला को घर छोड़ने के लिए कहकर एम्बुलेंस में बैठाकर दो आरोपियों द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया। मामले की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को महज छ: घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/08/2023 को फरियादिया अपने पति के साथ महिला थाने मे आकर रिपोर्ट की, कि सामुदायिक केंद्र बैढ़न मे वित्तीय प्रशिक्षण शिविर मे आई थी दिनांक 24/08/2023 की रात्रि 08.30 बजे इसका परिचित सतेंद्र पाण्डेय मिला जो उसे बस से घर नही जाने दिया व अपने साथी राजेश तिवारी द्वारा फरियादिया को एम्बुलेंस वाहन मे घर छोंड़ने के दौरान 108 एम्बुलेंस वाहन क्र. सीजी 04 एनडटन्यम 2329 मे प्रसूता को प्रसूती उपरान्त जिला अस्पताल बैढ़न से सरई घर पहुंचाने के लिये झूंठा इवेंट आई.डी. लेकर पीड़िता को घर पहुंचाने के दौरान रास्ते मे 108 एम्बुलेंस के अन्दर बारी-बारी कर जबरदस्ती गलत काम (दुष्कर्म) किये हैं । जिस पर अपराध सदर पंजीबद्ध किया गया है । जिसमे आरोपी सतेंद्र पाण्डेय पिता वृहस्पति पाण्डेय उम्र 42 वर्ष एवं राजेश तिवारी पिता स्व. हरिकिशन तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी पहाड़ीटोला बलियारी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को खुटार से गिरफ्तार किया जाकर पूंछताछ की गई घटना मे प्रयुक्त वाहन चलित घटना स्थल 108 एम्बुलेंस वाहन सीजी 04 एनडब्ल्यू 2329 जप्त किया गया है । आरोपीगणो के मेडिकल परीक्षण उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त करने माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जहां से आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड मे जिला जेल पचौर मे दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली के मार्गदर्शन मे महिला थाना प्रभारी निरी. अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में संपन्न हुयी।
कार्यवाही में उप निरी. रूपा अग्निहोत्री, संदीप नामदेव, स.उ.नि. आई.पी. वर्मा, प्र. आर. रवि सिंह बघेल, नातीलाल बागरी, म. प्र. आर. रानी सिंह, अल्पना सिंह, बेलाकली सिंह, म. आर. आरती कोली, आर. प्रताप सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही