विधायक ने प्रेस वार्ता में कहा -फिर से बनेगी सरकार

चितरंगी,सिंगरौली। जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज विधानसभा क्षेत्र फूलपुर से आए प्रवासीय विधायक प्रवीण पटेल का पार्टी द्वारा सात दिवसीय निर्धारित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उक्त के परिपेक्ष्य में चितरंगी विधानसभा अंतर्गत भाजपा मंडल गोरबी में प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें प्रवासी विधायक प्रवीण पटेल ने मिडिया के हर सवालों का सलिके से जबाब देते हुए बताया कि विधानसभा में प्रवास के दौरान साथ दिवस में मेरे द्वारा 80 से 90 गांव का भ्रमण किया गया आप लोगों का स्नेह प्यार पाकर अभिभूत हूं चितरंगी वास्तव में प्रकृति के गोद में सात दिनों में सबसे मिलने मिलाने का अवसर मिला इसके दिल सभी का धन्यवाद पार्टी के गाइड लाइन में चितरंगी के विकास एवं विधानसभा से जुड़े मुद्दों पर अनुभव से पता चला पहले 1 रुपए सरकार के पैसे जनता तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंच पाते थे लेकिन बदलाव के दौर में हमारी देश दुनिया में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा की रीति नीति सिद्धांतों के मुताबिक विकास के अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति के लिए सरकार की जन हितैषी चलाई जा रही मूलभूत योजनाओं का लाभ पहुंचाने काम लगातार किया जा रहा है जिससे निश्चित रूप देश की जनता बखूबी जानती और समझती है।
वहीं विधायक श्री पटेल ने कहा कि चितरंगी विधानसभा में विपक्ष के पास किसी भी प्रकार का कोई मुद्दा भी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का कोई मुझे असर दिखा 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन से परिणाम बहुत ही अच्छे होने वाले हैं।प्रेस वार्ता में मौके से मौजूद चितरंगी विधायक अमर सिंह ने भी अपनी बात में कहा चितरंगी विधानसभा में विकास को लेकर निरंतर तत्पर रहें हैं मेरे विधानसभा क्षेत्र के चितरंगी मुख्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया था माननीय न्यायधीश महोदय द्वारा कोर्ट संचालित करने का आश्वासन दिया गया है चुनाव से पहले चितरंगी में सिविल कोर्ट और दुधमनिया तहसील के लिए भवन,रोड,लाईट,की प्रक्रिया शुरू हो गई है।प्रवास कार्यक्रम प्रत्रकार वार्ता में प्रवीण पटेल विधायक फूलपुर प्रयागराज,अमर सिंह विधायक चितरंगी,सुरेन्द्र सिंह बैस संयोजक विधानसभा चितरंगी सहित डॉ रविन्द्र सिंह,चंद्रिका प्रसाद बैस,राधा सिंह,प्रेमवती खैरवार,लालपति साकेत,प्रवेंद्रधर द्विवेदी,योगेंद्र द्विवेदी,श्रवण सिंह बैस एडवोकेट, शारदा शर्मा,रामजी गुर्जर,प्रकाश जायसवाल,देवी प्रसाद बैस,अजित वर्मा,हर्ष सिंह,प्रभात सिंह,पुष्पराज बैस,अरुण पांडेय, सुग्रीव पाठक,मैनेजर बैगा, सुनील द्विवेदी,अभिषेख पांडेय,संजय रजक,गिरजा केवट,रामराज सिंह,हिरामन सिंह मौजूद थे।