साफ सुथरी त्रृटि रहित मतदाता सूची कराये तैयार : कलेक्टर
कहा-समय सीमा पत्रो का निर्धारित समय में करे निराकरण

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार ने टीएल पत्रो की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि प्राप्त पत्रो का समय सीमा पर निराकरण की कार्यवाही करे। कलेक्टर ने कहा कि शासन के महत्वपूर्ण पत्र एवं आम लोगो की त्वरित हल की जाने वाली समस्याओं से संबंधित पत्रो का भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निरारकण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को साफ सुथरी एवं त्रृटि रहित मतदाता सूची तैयार कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का विभागवार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अभी भी 50 दिवस एवं 100 दिवस के शिकायतो का निराकरण किया जाना शेष है जो अत्यन्त ही खेदजनक है उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त आवेदनो का समय सीमा पर निराकरण करे जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। यदि ग्रेडिंग में सुधार नही हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान कलेक्टर ने खाद्यन वितरण की जानकारी लेने के पश्चात खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्धारित समयानुसार पात्र हितग्राहियो को खाद्यान उपलंब्ध कराये। उन्होंने छात्रावासो में दिये जाने वाले खाद्यान की भी समीक्षा करते हुये सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देश दिये कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी से समन्वय बनाकर छात्रावासो में खाद्यान उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि प्राकृतिक आपदा का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सेक्टर अधिकारी इलेक्शन मोड में प्रति दिवस दावा आपंत्तियों का निराकरण कराये ताकि मतदाता सूची सा सुथरी एवं त्रृटि रहित तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग अब तैयारियो के लिए तीव्रगति से कार्य की आपेक्षा कर रहा है। आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनिरीक्षण के कार्य समय पर पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीएलओ स्तर पर प्राप्त होने वाले दावा आपंत्तियो के फर्मो का नियमित रूप से निराकण कराये। तथा निराकृत फर्मो को बीएलओ के माध्यम से ऑन लाई अपलोड भी कराये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रवार ईपिक रेशियों एवं जेंडर रेशियों में सुधार लाया जाये नाम काटने की प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरते तथा नाम काटने से पहले सुनवाई का मौका दे और संतुष्टि के बाद ही कार्यवाही करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मृतक मतदाता का नाम हटाने से पहले कथन तस्दीक या मृत्यु प्रमाण पत्र के माध्यम से संतुष्ट होने पर ही नाम हटाये। उन्होंने कहा कि शांतीपूर्ण निर्वाचन संम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधत्मक कार्यवाही करे। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, तहसीलदार रमेश कोल, प्रती सिकरवार, अधीक्षण यंत्री आरपी मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, खनिज अधिकारी ए.के राय, एलडीएम नितिन पटेल, डीपीओ राजेश गुप्ता,खाद्य अधिकारी सी.पी चन्द्रवंशी, प्राचार्य महाविद्यालय एम.यू सिद्दीकी, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।