अंधी हत्या का कुंदवार चौकी पुलिस ने किया खुलासा

वैढ़न,सिंगरौली। कुंदवार चौकी क्षेत्र अंतर्गत मामूली बात को लेकर युवक की हत्या कर अपने घर के अंदर शव को दफन करने के मामले में आरोपी पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28.08.2023 के सुबह सूचनाकर्ता बबुआ बंसल चौकी उपस्थित आकर सूचना दिया कि उसका लड़का बहू दोनो मिलकर किसी अज्ञात व्यक्ति को मार दिये हैं एवं उसके शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर बने कच्चे मिट्टी के घर में दफना दिया है व दोनों लोग घर से भाग गए है जिसकी सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक की गई व अज्ञात मृतक पहचान हेतु रेडियो संदेश प्रसारित किया गया एवं सूचना सही पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जाकर मौके पर एसडीओपी महोदय, एफएसएल टीम एवं तहसीलदार की उपस्थिति पर शव उत्खनन एवं पहचान करायी गयी जिसकी पहचान मृतक रामप्रताप साकेत पिता गोपीलाल साकत उम्र 32 वर्ष निवासी हर्रा चंदेल थाना जियावन के रूप में मृतक के पिता द्वारा की गई जिनके द्वारा बताया गया कि मेरा लडका लगभग 06 दिन पहले से घर से बाहर गया था जो घर नहीं आया जो आज मुझे मिला मेरे लड़के की मृत्यु हो गई है मेरे लड़के चोट लगी है एवं उसके गले मे तार बंधी है, मेरे लड़के को विद्यासागर वंसल और उसकी पत्नी मार कर हत्या और छिपाने के लिये मिट्टी डाल दिये है । सूचना पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 302,201,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर घटना स्थल का बारिक से निरीक्षण किया गया तथा एफएसएल टीम की मदद से आरोपीगणों की पतारसी व आस-पास की जगहों पर बारिक से सचिंग की गई। आरोपीगणो की पतासाजी दिनांक 28. 08.2023 को की गई जो घर से फरार मिले, पुन: आज दिनांक 29.08.2023 को आरोपीगणों की पतासाजी ग्राम चटनिहा के जंगल में की गई एवं घेराबन्दी कर पकड़ा गया आरोपीगणों से मौके पर पूछताछ की गई जो मृतक रामप्रताप साकेत से घर में आकर हल्ला करने एवं मना करने पर नही मानने लिपटने के कारण हत्या करना बताया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी मिट्टी ढकन के लिये फावडा आरोपी विद्यासागर द्वारा घर के अंदर से निकालकर पेश किया गिट्टी खोदने के लिये प्रयुक्त सब्बल को घटना स्थल के पास से बरामद कराया एवं मृतक की मोटरसायकल को घर से दूर महुली के जंगल से बरामद कराया एवं मृतक की दाहिने पैर की चप्पल को आरोपिया द्वारा बरामद कराया बाद आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवसर श्री शशाक जैन, चौकी प्रभारी कुंदवार उप निरी, अमन वर्मा, सउनि त्रिवेणी पाल, प्र.आर. विजय बहादुर सिंह, पुष्पराज सिंह, विनय दोहरे, तेज प्रताप टाण्डिया, बंशलाल प्रजापति, वीरेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, आशीष द्विवेदी, आरक्षक गौतम कुमार, यशपाल बघेल, महिला आर. जयाजलि दुबे, नायक रामलाल सिंह एवं एफएसएल टीम के एएसआई नारेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।