संभागीय कमिश्नर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी विगत दिवस जिले के प्रवास पर थे। वे आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत देवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओड़गड़ी में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक 33,34 एवं 35 का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, इंटरनेट सुविधा आदि की जानकारी ली। उन्होने संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत घरों का सर्वे, 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं तथा मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं की संख्या और दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होने मतदान केंद्रो में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैम्प बनाने साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के दौरान उन्हे व्हीलचेयर, वाहन आदि उपलब्ध उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होनें उतकृष्ट विद्यालय बैढ़न में बनाये गये मतदान केन्द्र के साथ साथ सक्षिप्त पुनिरीक्षण मतदाता सूची में बीलएओ द्वारा नाम जोड़ने एवं निरसन की कार्यवाही का अवलोकन किया एवं मौके पर उपस्थित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित बीएलओ को निर्देश दिये कि प्राप्त दावे अपंत्तियो का शीघ्र निराकरण किया जाये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।