ट्रेलर ने 2 बाइक पर सवार 5 लोगों को रौंदा, दो संगीतकारों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

रीवा
रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत किटवरिया में तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में बैंड बजाकर लौट रहे 2 संगीतकारों की मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात पांचों संगीतकार इटहा गांव में बरहौ संस्कार का बैंड बजाने गये थे. देर रात नाच-गाने के बाद खाना खाकर अपने घर लौट रहे थे।
वह रात में यूनिवर्सिटी से चोरहटा की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से गुजरे। तभी बीहर नदी के आगे कालिका ढाबा के पास सतना की ओर से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया। इसके बाद पाइप लदा ट्रेलर पंचर की दुकान में घुस गया. बड़े हादसे की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. वह सभी को लेकर संजय गांधी अस्पताल गई हैं। हादसा बुधवार सुबह तीन बजे हुआ.
मृतकों एवं घायलों के नाम
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पांडे ने बताया कि मृतकों में राज राखन साकेत और दीपक साकेत का नाम शामिल है. राजकुमार साकेत, शिवम साकेत और सागर साकेत को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर है. बुधवार दोपहर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं पाइप लदे ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है.
मौत का बायपास
घायलों का कहना है कि हादसे में प्रभावित सभी लोग इटहा गांव से बैंड बजाकर अटरिया, बारा और बिड़वा लौट रहे थे. पर दो लोग ही काल के गाल में समा गए। बताया जा रहा है कि ट्रेलर क्रमांक एनएल 01 एन 5950 का चालक हाइवे के बीच से आ रहा था. दोनों बाइक आते ही आरोपी चालक कतार स्थल की ओर चला गया। टक्कर लगते ही सभी हाईवे पर बिखर गए।