मध्य प्रदेश

तीन वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालय का निर्माण कार्य

सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत शौचालय निर्माण की सुकृति 30 जनवरी 2020 को हुयी जिसकी कुल लागत 1 लाख 43 हजार रूपए है।उक्त शौचालय निर्माण कार्य आज दिनांक तक अधूरा पड़ा है। जिसकी राशि भी आहरण कर बंदरबांट कर लिया गया है।

सूत्रों की माने तो पोडी पंचायत में एक नहीं बल्कि ऐसे अनेको कार्यो में लीपापोती कर शासकीय राशि आहरित करने का मामला संज्ञान में आया है।दरअसल पोड़ी पंचायत में हुए कार्यों पर पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम दृष्टि डाली जाए तो पता चलता है कि पंचायत में अधिकाधिक ऐसे कार्य जो आज भी अधूरे पड़े हैं।इतना ही नहीं बल्कि पंचायत के जिम्मेदारों की मिली भगत से जमकर भ्रष्टाचार को भी अंजाम दिया जा रहा है।एक ओर जहां पोड़ी पंचायत मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने में फिसड्डी साबित हो रही है तो दूसरी ओर सरकारी राशि की बंदरबांट कर जिम्मेदार मालामाल हो रहे हैं। इसी कारण स्कूली बच्चे शौचालय की सुविधाएं से वंचित हो रहे हैं। देखने वाली बात यह है कि आखिरकार इस ओर सर्व शिक्षा अभियान के जिम्मेदार सुध बुध लेगे या इसी तरह रेलमपेल भ्रष्टाचार का खेल चलता रहेगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV