मध्य प्रदेश
15 अक्टूबर तक के इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त, यात्री परेशान

वैढ़न,सिंगरौली। जिले से वाराणसी के बीच चलने वाली वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर निरस्त कर दिया गया है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक रेलवे लाइन के निर्माण कार्यों के चलते यह ट्रेन अब 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ये ट्रेन सिंगरौली के अलावा शक्तिनगर स्टेशन से चलती थी। वहां से भी इसे निरस्त किया गया है। गौरतलब है कि वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस पिछले एक वर्ष से विभिन्न कारणों से निरस्त चल रही है।