मध्य प्रदेश

रीवा-रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई गई

जबलपुर. ट्रेन नंबर 02187/02188 रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-रीवा, ट्रेन नंबर 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा और ट्रेन नंबर 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस सुविधा के लिए तीन विशेष ट्रेनें हैं। यात्रियों की. परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.जिसके अनुसार ट्रेन नंबर 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रीवा से 30.11.2023 तक और ट्रेन नंबर 02188 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 01.12.2023 तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से अपने निर्धारित दिन और समय पर गंतव्य तक पहुंचेगी। – यह टेबल के अनुसार चलता रहेगा. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25.11.2023 तक और ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 30.11.2023 तक रानी कमलापति स्टेशन से और ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 03.12.2023 तक अगरतला स्टेशन से अपने निर्धारित तिथि एवं कार्यक्रम के अनुसार अपने गंतव्य तक चलती रहेगी।

यह विस्तारित गाड़ी है

1 – ट्रेन नंबर 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 28.09.2023 तक चलने वाली थी जिसे 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
2 – ट्रेन नंबर 02188 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 29.09.2023 तक चलने वाली थी जिसे 01 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
3- ट्रेन नंबर 02186 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 30.09.2023 तक चलने वाली थी जिसे 25 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
4- ट्रेन नंबर 02185 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 30.09.2023 तक चलने वाली थी जिसे 25 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
5- ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 28.09.2023 तक चलने वाली थी जिसे 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
6 – ट्रेन नंबर 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 01.10.2023 तक चलने वाली थी जिसे 03 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV