मध्य प्रदेश

विराट राष्ट्रीय संत सम्मेलन यज्ञ स्थल पर संगोष्ठी बैठक सम्पन्न

यज्ञ में 51 यजमान बनने अपना पंजीयन कराने आग्रह

सिंगरौलीl विराट राष्ट्रीय संत सम्मेलन, श्रीराम महायज्ञ स्थल एनसीएल ग्राउंड बिलौजी, बैढ़न पर दिनाँक 30 अगस्त को सायं 06:30 बजे से संगोष्ठी बैठक संपन्न हुईं.जिस पर श्री श्री 1008 महंत श्री राममोहन दास रामायणी जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता अन्नपूर्णा धाम हिमाचल प्रदेश, नगर में निवासरत प्रतिष्ठित व्यवसायी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा सहित आगामी कार्य योजना पर चर्चा हुई. चर्चा पर विशेष रूप से धन संग्रह, 51 यजमान बनाने की चर्चा हुई. इसी दौरान धीरेंद्र सिंह गनियारी द्वारा 51 हजार रुपए का दान दिया गया और अन्य दान दाता भी स्वैच्छिक दान दिए।
कमेटी द्वारा आग्रह किया गया है की यजमान बनने वाले भक्त कार्यक्रम स्थल पर सम्पर्क कर अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले साथ ही सभी सनातनी भाइयों एवं बहने अपने-अपने ईस्ट मित्रों सहित सपरिवार तन- मन -धन से सहयोग करें और उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।

बैठक में उपस्थित डॉ. ओ. पी. राय, गोविन्द पाण्डेय, राजाराम केसरी, डॉ. सुशील सिंह चन्देल, चंद्रप्रताप विश्कर्मा, राजेन्द्र गोयल, धीरेन्द्र सिंह,शिवेंद्र सिंह, अशर्फीलाल गुप्ता, रंजीत सिंह, सुरेन्द्र नोतवानी, आशु मिश्रा, संदीप चौबे, कामतानाथ केसरवानी, अशोक सिंह, रमेश सिंह बघेल, विवेक त्रिपाठी, अर्जुन सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV