अपहृत व अपहृता की पता-तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक ने की दस-दस हजार रुपये की उद्घोषणा

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 23.08.2023 को फरियादी जगदीश प्रसाद वैश्य पिता नारायण दास वैश्य निवासी छोटी टोला थामा माडा ने रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम ओरगाई थाना बैढन का मूल निवासी हूँ, पिछले तीन माह से परिवार सहित ग्राम ढोटी टोला में मकान बनाकर रहता है, मेरी गाय ओरगाई में रह रही थी। जिसको लेने मेरा लडका दिनांक 03.08.23 को सुबह ग्राम ओरगाई गया था जो वापस घर नहीं लौटा। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क0 1232 / 23 धारा 363 भादवि कायम किया जाकर पतासाजी की जा रही है। अपहृत की हुलिया निम्नानुसार है-रंग गोरा, उचाई 05 फुट 06 इंच, वदन पतला, चेहरा लम्बा बदन में नीला सर्ट एवं काला फुल पैन्ट पहना है। हर संभव प्रयास के बावजूद अपहृत की पतारसी नही हो पा रही है। अत: प्रकरण में अपहृत के संबंध में जो कोई माकूल सूचना देगा या दस्तयाब करायेगा या मदद करेगा जिसके फलस्वरूप पतारसी की जा सके।पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये अपहृत के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को दस हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।
इसी प्रकार नवानगर थाना क्षेत्र में दिनांक 05.08.2023 को फरियादिया केशमती साकेत पत्नी रामसेवक साकेत निवासी नन्दगांव थाना नवानगर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04-05.08.23 की दरम्यानी रात्रि मेरी लड़की घर में बाथरूम जाने के लिये घर में बोल कर घर के बाहर निकली जो वापस नहीं आई। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क0 377 / 23 धारा 363 भादवि कायम किया जाकर पतासाजी की जा रही है। अपहृता की हुलिया निम्नानुसार है रंग गोरा, उचाई 05 फुट वदन दोहरा । हर संभव प्रयास के बावजूद अपहृता की पतारसी नही हो पा रही है। अत: प्रकरण में अपहृता के संबंध में जो कोई माकूल सूचना देगा या दस्तयाब करायेगा या मदद करेगा जिसके फलस्वरूप पतारसी की जा सके।पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये अपहृता के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को दस हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।
वहीं मोरवा थाना क्षेत्र में दिनांक 19.08.2023 को फरियादिया सुमन देबी बसोर पत्नी हरिनारायण बसोर निवासी बूढी माई मंदिर के पास मोरवा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.08.23 को सुबह करीब 9.00 बजे मेरी लडकी घर में बिना बताये कही चली गई है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप0क0 578 / 23 धारा 363 भादवि कायम किया जाकर पतासाजी की जा रही है। अपहृता की हुलिया निम्नानुसार है-रंग गोरा, चेहरा गोल, उचाई 05 फुट, हर संभव प्रयास के बावजूद अपहृता की पतारसी नहीं हो पा रही है। अत: प्रकरण मे अपहृता के संबंध में जो कोई माकूल सूचना देगा या दस्तयाब करायेगा या मदद करेगा जिसके फलस्वरूप पतारसी की जा सके।पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये अपहृता के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को दस हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।