उपखंड अधिकारी के कार्यालय से भूमियों का डायवर्सन नहीं होने से आमजन हो रहा है परेशान, लाखों की हो रही राजस्व छति

वैढ़न,सिंगरौली। उपखंड अधिकारी सिंगरौली के न्यायालय से भूमियों का व्यपवर्तन / डायवर्सन का प्रावधान है,किंतु जब से पूर्व उपखंड अधिकारी ऋषि पवार जी का स्थानांतरण हुआ है तब से भूमियों का डायवर्सन नहीं हो पा रहा है,उपखंड अधिकारी के कार्यालय से पता चलता है, कि नए वर्तमान उपखंड अधिकारी का आई डी नहीं बन पाया है जिससे आवश्यकतानुसार भूमियो का डायवर्सन नहीं होने से राजस्व विभाग की लाखों की क्षति हो रही है एवं आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि डायवर्सन की प्रक्रिया में प्रीमियम राशि एवं भू भटक की राशि शासन के खाता में संबंधित जन के द्वारा जमा किया जाता है, आम जन के दिक्कतों को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग सिंगरौली के जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा एवं संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि उपखंड अधिकारी सिंगरौली के न्यायालय मे अतिशीघ्र डायवर्सन भूमि व्यपर्तन चालू करवाए जाने को दिशा निर्देश देने की कृपा करें।