शिक्षकों की लापरवाही से चौपट हो रही शिक्षा व्यवस्था, नौनिहालों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

चितरंगी, सिंगरौली।
खबर विकासखंड चितरंगी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजदहा से है जहां शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई विद्यालय में प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में भी शिक्षक कार्यालय में बैठकर गप्प लड़ा रहे थे और बच्चों की पुरी क्लास खाली पाई गई बच्चे मनमानी तरीके से इधर उधर खेलते हुए नजर आए।
सरकार द्वारा नौनिहालों को साक्षर बनाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को किताबें ड्रेस एमडीएम मुफ्त में दिया जाता है इस व्यवस्था में सरकार का प्रतिमाह करोड़ों रुपए खर्च हो रहा है लेकिन शिक्षकों की लापरवाही से जिले में अधिकतर विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई है जिससे नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
विद्यालयों में तैनात शिक्षक वेतन के नाम पर मोटी रकम डकार रहे हैं इसके बाद भी कुछ शिक्षक अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है और शासन की मंशा पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है।