मोहनिया सुरंग फूटी, घुसा नहर का पानी
नहर को मोड़ना पड़ा; राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर दो घंटे तक यातायात ठप रहा

रीवा
रीवा-सीधी के बीच विश्व स्तरीय मोहनिया सुरंग फट गई। बाणसागर नहर का पानी ऊपर बहता हुआ सुरंग में भर गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. आसपास के इलाकों में पानी भरने लगा. घटना गुरुवार देर रात की है. रातभर नहर की सप्लाई बंद करनी पड़ी। शुक्रवार सुबह पानी कम होने के बाद सुरंग को फिर से खोल दिया गया। इस सुरंग का उद्घाटन करीब 9 महीने पहले 10 दिसंबर 2022 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था.
गुढ़ थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि बुधवार रात करीब 11.30 बजे चुरहट सीमा से सूचना मिली कि बाणसागर की मुख्य नहर सुरंग में पानी के साथ फूट रही है। मोहनिया सुरंग में पानी भरने की जानकारी मिलते ही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, सीधी कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. सुरंग से यातायात रोक दिया गया.
अधिकारियों ने दोपहर 12 बजे शहडोल जिले के देवलौंद स्थित बाणसागर बांध के अधिकारियों से बात की। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बाणसागर के अधिकारियों ने फैसला किया कि नहर से पानी को मोड़ने से सुरंग को खतरा खत्म हो जाएगा। इसके बाद जेसीबी की मदद से हाईवे के नीचे जा रही नहर में पानी डायवर्ट किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि डायवर्जन के बाद करीब 4-5 घंटे तक पानी बहता रहा. सुबह हुई जब पानी बिल्कुल खाली हो गया। इसके बाद भी नहर के जरिए नदी में पानी रुक-रुककर आता रहा।
नहर फूटने की खबर मिलते ही टनल के मुख्य गेट पर अधिकारियों और नेताओं की भीड़ जमा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, ‘अचानक बाणसागर नहर का पानी सुरंग में ऐसे निकला जैसे बाढ़ आ गई हो. विश्वस्तरीय सुरंग के ऊपर बनी नहर फूटने से बाणसागर विभाग के अधिकारियों के दावों की पोल खुल रही है.
राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर मोहनिया सुरंग का निर्माण राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा 1004 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। निर्माण 18 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ, जो मार्च 2023 की समय सीमा से 6 महीने पहले पूरा हो गया।