विद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर जनशिक्षक ने पत्रकार के साथ की अभद्रता

काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। जिले के चितरंगी इलाके के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़वा में समाचार कवरेज करने गये पत्रकार राहुल तिवारी तथा उनके साथियों के साथ जनशिक्षक मकरध्वज दुबे व प्रधानाध्यापक ददन प्रसाद वर्मा के द्वारा अभद्रता की गयी तथा उनके साथ गाली गलौच व मारपीट भी की गयी।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व समय से विद्यालय न खुलने तथा पढ़ाई न होने के मामले को लेकर पत्रकार द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इसी बात से नाराज जनशिक्षक द्वारा शुक्रवार को पत्रकार राहुल तिवारी को कुछ जानकारी देने की बात कहकर विद्यालय में बुलाया गया। जब पत्रकार व उसके साथी विद्यालय में पहुंचे तो जनशिक्षक मकरध्वज दुबे के द्वारा उसे गंदी गंदी गालियां दी गयीं तथा उसके साथ मारपीट भी की गयी। पत्रकार द्वारा इस मामले का वीडियो भी बनाया गया है। पत्रकार श्री तिवारी ने दोषियों के ऊपर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।