नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी विकास खण्ड देवसर में निर्धारित पैरामीटर के तहत कार्य किया जाना सुनिश्चित करे: कलेक्टर

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार द्वारा आकांक्षी विकस खण्ड के तहत जिले के देवसर विकास खण्ड को चयनित किया गया है। विकास खण्ड देवसर में निर्धारित पैरामीटर के तहत किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अरूण परमार अध्यक्षता एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्ग, कृषि, प्रबंधक यूनियन बैंक, उपसंचालक सामाजिक न्याय एंव दिव्यांग जन शासक्ति करण, जनपद पचांयत, जल निगम, पशु चिकित्सा सेवाएं, उद्यानिकी लोक स्वास्थ्य यात्रिकी , शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो के साथ निर्धारित किये गये पैरामीटर के तहत कार्य करने कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।
विदित हो कि नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम में जिले के विकास खण्ड देवसर को चयनित किया गया है। विकास खण्ड में निर्धारित पैरामीटर के तहत कार्य किया जाना है इसके संबंध में विभागो में संचालित योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभागवार पैरामीटर निर्धारित किये गये है। उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि अपने अपने विभागों की योजनाओं का संचालन पैरामीटर के तहत किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि संबंधित विकास खण्ड में संस्थागत प्रसव, कम वजन वाले शिशुओं को चिन्हित कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराये तथा पोषण आहार उपलंब्ध कराये कम वनज के प्रत्येक बच्चे को निर्धारित मात्रा में हर हाल में पोषण आहार उपलंब्ध कराय। उन्होंने कहा कि टी.बी के मरीजों का सफलता पूर्वक ईलाज किया जाये गर्भवती महिलाओं की समय समय पर स्वास्थ्य जॉच कर आयरन की गोली उपलंब्ध कराये। साथ ही पैरामीटर में निर्धारित विंदुओ का पालन सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर उन्हें नियमित रूप से पोषण आहार के साथ साथ आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाले 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत कराये। उन्होने निर्देश दिया कि संबंधित ब्लाक में विभाग से संबंधित योजनाओं शत प्रतिशत क्रियान्वन किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि पैरामीटर में शिक्षा विभाग से संबंधित जो भी विंदु निर्धारित है उसका पालन किया जाना सुनिश्चित करे। कृषि से संबंधित पैरामीटर पर चर्चा करते हुये किसानो की आय को दोगुना करने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के साथ साथ उन्नत किस्म के बीज खाद उपलंब्ध कराने के निर्देश दिये। वही पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानो के पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाये। लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग से संबंधित पैरामीटर की चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार संबंधित ब्लाक में नल जल योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वन कर हर घर में पेयजल उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने ग्राम पंचायतो में स्वच्छता के साथ साथ ओडीएफ प्लास मापदण्डो के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। तथा अंग्रणी जिला प्रबंधक यूनियन बैंक के एलडीम को निर्देश दिये कि जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक नगारिको का खाता खोला जाये। तथा इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाये। ताकि आम नागरिक इन योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान आकांक्षी ब्लाक के लि निर्धारित किये गये पैरामीटरो के तहत कार्य किये जाने के संबंध में संबंधित विभागों को प्रत्येक विंदु के संबंध में वृहद रूप से अवगत कराया गया। वही नोडल अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी को निर्देश दिया गया कि संबंधित ब्लाक में निर्धारित किये गये पैरामीटर का क्रियान्वन के साथ साथ प्रगति रिपोर्ट समय समय पर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान संबंधित विभागों अधिकारी उपस्थित रहे।