जिसे दिया घर में पनाह, वही पत्नी व बच्चें को लेकर हुआ फरार
पत्नी व बच्चों की तलाश में जुटा पति, कई शिकायतों के बावजूद नहीं मिला सुराग

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के ग्रीनहाट बस्ती में निवास करने वाले देव प्रसाद रजक पिता जमुना प्रसाद रजक स्थायी निवासी पिपराझाँपी पो. पोड़ी नौगई की ब्याहता पत्नी रेखा रजक दो बच्चों पुत्र शुभम रजक उम्र १० वर्ष पुत्री शिवान्या रजक उम्र ७ वर्ष को लेकर घर में साथ रह रहे धीरज शाह निवासी पटना बिहार के साथ ०३/०५/२०२३ को घर से भाग गये। पीड़ित देव प्रसाद रजक ने इस संबंध में विन्ध्यनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी परन्तु पीड़ित के बच्चों तथा पत्नी का कहीं अता-पता अब तक नहीं चल सका। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि साइबर सेल के द्वारा लोकेशन ट्रेस किया गया था जिसमें पता चला था कि उसकी पत्नी व बच्चे कर्नाटक में हैं इसके बाद उनका कहीं पता नहीं चला।
पीड़ित पति देव प्रसाद रजक ने बताया कि वह ग्रीनहट कालोनी में किराये पर कमरा लेकर रहत था तथा मेहनत मजदूरी करता था। देव कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का संबंध धीरज शाह मो. ७७९५२९०९१६ निवासी पटना बिहार से हो गया था। धीरज कुन्दन एजेंसी विन्ध्यनगर रोड में कार्य करता था। पीड़ित की पत्नी ने उससे कहा कि धीरज भी उसी घर में रहेगा और खाना भी वहीं पर खायेगा इसके लिए वह पैसे भी देगा। देव रजक ने धीरज को अपने घर में पनाह दिया और सब साथ में रहने लगे। पीड़ित ने बताया कि धीरे धीरे उसकी पत्नी का संबंध धीरज के साथ प्रगाढ़ होता चला गया और २ मई २०२३ को जब देव कुमार अपने घर गया तो उसकी पत्नी व धीरज उसके साथ गाली गलौंच करने लगे और उसके साथ मारपीट भी किये। इस संबंध में पीड़ित ने विन्ध्यनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने भी गया परन्तु वहां से घरेलू मामला बताकर वापस कर दिया गया। पीड़ित जब वहा से वापस अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा खुला था। उसकी पत्नी दो बच्चे व धीरज घर से गायब थे। उन्होने अपने साथ कपड़े, जेवर, आधार कार्ड, एटीएम, दस हजार रूपये आदि ले गये थे। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने आस-पास तलाश किया लेकिन पत्नी व बच्चों का कहीं पता नहीं चला। मोबाइल भी बंद हो गया था। पीड़ित ने अपने भाई राजेश रजक के साथ विन्ध्यनगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी परन्तु अब तक पत्नी तथा बच्चों का कहीं अता पता नहीं चल सका है।

पत्नी व बच्चें को ढ़ूंढने वाले को मिलेगा दस हजार का इनाम
पीड़ित देव प्रसाद रजक ने बताया कि घर से गायब उसकी पत्नी रेख रजक व बच्चे शुभम रजक व शिवान्या रजक को ढ़ूंढ़ने वाले को दस हजार रूपये का नकद इनाम भी प्रदान किया जायेगा। जिस किसी सज्जन को उक्त महिला पुरुष तथा बच्चे कही भी दिखे वाह मोबाइल नंबर +918103227995 पर संपर्क करें।