उप खण्ड अधिकारी सिंगरौली ने बीएलओ के साथ की बैठक
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का मतदाता सूची में जोड़े नाम

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो में मतदाता सूची पुनिरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं निरसन का कार्य 11 सितम्बर तक किया जायेगा। मतदान केन्द्रों में प्रति दिवस उपस्थित होकर बीएलओं के द्वारा 1 अक्टूबर के मान से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली राजेश शुक्ला के द्वारा संबंधित क्षेत्र के समस्त बीएलओं के साथ बैठक आयोजित कर निर्देश दिये कि कोई भी पात्र मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष की हो गई है। मतदान से बंचित न रहे उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करे। तथा भ्रमण कर यह भी देखे कि ऐसी महिला जिनका विवाह हुआ है उनको चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि आप सब निर्धारित समय पर प्रति दिवस अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहे ताकि किसी भी प्रकार आम जनो को असुविधा न होने पाये।
उपखण्ड अधिकारी ने अपने उपखण्ड क्षेत्र के आम नागरिको से अपील किया गया है कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने में सहयोग करेें।