मध्य प्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा-आज मप्र विकसित राज्य के रूप में खड़ा है

सतना. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कमर कस ली है. तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों तक पहुंचना चाहती है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चित्रकूट पहुंचे और आरोग्य धाम में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नड्डा ने कहा- आज मप्र एक विकसित राज्य के रूप में खड़ा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आज मप्र एक विकसित राज्य के रूप में खड़ा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में डाकुओं का राज था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ भारत के बल्कि विश्व के नेता हैं. बोले- भाजपा और कांग्रेस सरकार की करनी में दिख रहा अंतर?

इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन मौजूद रहे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जन आशीर्वाद यात्रा मझावां ब्लॉक के पास मिचकुरिन गांव से निकाली गई. 100 से ज्यादा रथ सभाएं होंगी. 311 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा. 13 जिलों की 48 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। 100 से ज्यादा रथ सभाएं होंगी. 311 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा. 13 जिलों की 48 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।

खजुराहो एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत

जन आशीर्वाद का शुभारंभ करने चित्रकूट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का खजुराहो हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। चित्रकूट के दीन दयाल शोध संस्थान में नाना जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

एक मंच पर दिग्गज

सतना के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल समेत 7 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. संगठन की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वेदी शर्मा और संगठन के पदाधिकारी भाग लेंगे।

यह समाचार पढिए

Back to top button
Live TV