मध्य प्रदेश
मतदाता जागरूकता हेतु अशोक पाण्डेय ने क्षेत्रीय भाषा में तैयार किया जागरूकता गीत

वैढ़न,सिंगरौली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन सिंगरौली अभी से ही मतदाताओं को जागरूक करने हेतु इनोवटिव तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है, इसी अनुक्रम में कलेक्टर श्री अरुण परमार और सीईओ श्री गजेंद्र सिंह के निर्देशन में क्षेत्रीय भाषा में गीत तैयार करवाया गया जो लोगों को जागरूक करते हुए काफ़ी लोकप्रिय होता जा रहा है, इस गीत को मॉडल स्कूल बैढ़न के प्राचार्य डॉ. एस. डी. पाण्डेय ने कलम बद्ध किया है और शिक्षक श्री अशोक पाण्डेय ने आवाज़ दी है, और जिला प्रशासन शीघ्र ही मतदाताओं को ऑनलाइन प्रश्नमंच की सीरीज के माध्यम से भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे जिले का वोटिंग प्रतिशत उच्चतम हो सके और चुनावी साक्षरता में भी वृद्धि हो सके ।