जिला चिकित्सालय में हार्निया के इलाज की व्यवस्था न होना शर्मनाक: जनपद सदस्य वार्ड 11
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर जनपद सदस्य पारस नाथ प्रजापति ने कलेक्टर को लिखा पत्र

वैढ़न,सिंगरौली। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 11 सखौहा पारसनाथ प्रजापति ने जिला कलेक्टर को एक पत्र सौंपा है।
जनपद सदस्य श्री प्रजापति ने बताया कि उनके जनपद क्षेत्र के ग्राम पड़खुरी के निवसी सत्य प्रकाश कुशवाहा पिता अखंड प्रताप कुशवाहा जो बी टेक के छात्र हैं उन्हें हार्निया की बीमारी है। इस संबंध में जब जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक डॉ बालेन्दु शाह से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि इस बीमारी के इलाज की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में नहीं है। किसी प्राइवेट हास्पिटल में मैं जाकर ऑपेशन कर दूंगा। उन्होने बताया कि इस संबंध में उन्होने जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सिविल सर्जन से भी संपर्क किया परन्तु उनका कहना था कि जिला चिकित्सालय में हार्निया का ऑपरेशन नहीं हो पायेगा। उनका कहना था कि आयुष्मान के किसी अन्य हास्पिटल में इलाज करवा सकते हैं।
जनपद सदस्य श्री प्रजापति ने बताया कि करोड़ो की लागत से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर का निर्माण हुआ है। कई दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों की यहां पदस्थापना है परन्तु एक सामान्य सी बीमारी का इलाज यहां पर न हो पाना जिले के लिए काफी शर्मनाक है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय में डाक्टर मात्र कुछ घंटों के लिए आते हंै और अपनी प्राइवेट प्रेक्टिस में वह जुट जाते हंै ऐसे में सामान्य सी बीमारी का भी इलाज यहां पर नहीं हो पाता। श्री प्रजापति ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था तथा संसाधनों की कमी को शीघ्र दूर करने की मांग की है।