वैढ़न बाजार क्षेत्र की स्वच्छता का ननि उपायुक्त ने लिया जायजा, सफाई कार्य कराया गया प्रारंभ, दिये आवश्यक निर्देश

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के उपायुकत व स्वच्छता नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा ने नगर निगम अमले के साथ सोमवार की सुबह बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने वार्ड क्रमांक 39 के अनवर टेंट हाउस के आस-पास की बस्ती में व वार्ड क्रमांक 40 का बाजार क्षेत्र व वार्ड क्रमांक 41 के रामलीला मैदान के आस-पास भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कई जगह सड़कों के आस-पास झाड़ उगे देखे गये साथ ही नालियां जाम होने से गंदगी सड़को पर बिखरी पायी गयी जिसपर उपायुक्त द्वारा तत्काल नगर निगम के सफाई अमले को निर्देशित कर सफाई का कार्य प्रारंभ कराया गया।
ज्ञात हो कि नगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा द्वारा रोजाना सुबह नगर निगम क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा लिया जाता है इस दौरान जहां भी साफ सफाई की जरूरत होती है निगम के कर्मचारियों को निर्देशित कर साफ सफाई करायी जाती है। सोमवार के निरीक्षण के दौरान वार्ड 39 के पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, सीटाडेल कम्पनी के प्रबंधक रावेन्द्र सिंह के द्वारा स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और वही साथ ही साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ कराने का तत्काल निर्देश दिया गया। पार्षद प्रतिनिधि और रहवासियो के द्वारा बताया गया नाली निर्माण कराने की अतिआवश्यकता है ताकि बदबू व गंदगी से निजात मिल सके। मौके पर नगर निगम उप स्वाक्षता पर्वेक्षक अशोक त्रिपाठी रोहित चौरसिया, सफाई सुपरवाइजर रामप्रकाश सिंह (बरगाही) सफाई मित्र सहित रहवासी मौजूद रहे।