फांसी के फंदे पर झूले पति पत्नी, एक साल पहले हुयी थी शादी
पहले पत्नी ने फिर कुछ घंटों बाद पति ने भी लगायी फांसी, बरगवा थानाक्षेत्र के बड़ोखर गांव की घटना,जांच में जुटी पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी घर की बहू के मरने का परिवार के लोग विलाप कर ही रहे थे कि देर रात उसके पति ने भी रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना बरगवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ोखर निवासी साधना नामदेव पति राहुल नामदेव उम्र 20 वर्ष ने रविवार देर शाम करीब 8:30 बजे के आसपास अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर की बहू को फांसी के फंदे पर झूलते देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां बरगवां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु भिजवाया। वहीं देर रात उसके पति राहुल नामदेव पिता राजकुमार नामदेव उम्र 25 वर्ष ने भी अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना सुबह घरवालों को तब लगी जब वह उसके कमरे में गए। कमरे में बेटे का भी शव लटका देख परिजन अवाक रह गए। देखते ही देखते गांव में यह बात आग की तरह फैल गई। परिजनों ने सुबह भी इसकी सूचना पुलिस को दी 12 घंटे के भीतर एक ही परिवार में पति-पत्नी की अज्ञात कारणों से मौत के मामले में अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर पी सिंह ने एसआई कृष्णेंद्र सिंह, एएसआई रामनरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा को मौके पर भेजा। इनके साथ बरगवा तहसीलदार प्रदीप सिंह, एफएसएल की टीम भी घटना के मुआयने में पहुंचकर जुटी रही। जानकारी के अनुसार 1वर्ष पूर्व ही इनका विवाह हुआ था। दोनों ही आत्महत्या में पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।