फैशन गोल्ड पैलेश के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभारम्भ

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित तुलसी मार्ग बैढ़न में आज फैशन गोल्ड पैलेश के नए प्रतिष्ठान का लोकार्पण मुख्य अतिथि सीधी संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद रीति पाठक विशिष्ट अतिथि सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक रामलल्लू वैश्य एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।वहीं पर उद्घाटन के अवसर पर फैशन गोल्ड पैलेश के संचालक बृजेश कुमार डब्बू सोनी ने बताया कि मेरे इस नए प्रतिष्ठान में 100 प्रतिशत शुद्धता एवं विश्वास की गारंटी है। इस नए प्रतिष्ठान में डायमंड, गोल्ड एवं सिल्वर ज्वेलरी की आधुनिक वेराइटी उपलब्ध होंगी।
साथ ही डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर उपहार भी फ्री में दिया जाएगा।उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, रामनिवास शाह, गिरिजा पाण्डेय, विनोद चौबे, नरेश शाह, सुधा सोनी, पूनम गुप्ता, मिथिलेश मिश्रा, संजय दुबे, मृत्युंजय प्रताप सिंह, रवि द्विवेदी, राजाराम केसरी, संजीव अग्रवाल, नीरज पाण्डेय, भरत गुप्ता आदि उपस्थित रहें।