जिले के अति संवेदनशील इलाकों का एनडीआरएफ की टीम ने किया दौरा

वैढ़न,सिंगरौली। एन डी आर एफ की टीम के द्वारा सिंगरौली जिले के अति संवेदनशील आपदा वाली जगहो का दौरा किया गया।
ज्ञात हो कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा 05 सितम्बर से 16 सितम्बर तक जिले के अति संवेदनशील जगहों जैसे बाढ़ प्रभावित जगहों का सर्वे किया जाएगा एवं विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को बाढ़ एवं उससे बचने बचाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें आपदा मित्रों को भी प्रशिक्षण देकर बचने बचाने का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। बताया गया कि सिंगरौली जिले के तीनो तहसीलों के अंतर्गत संवेदन शील जगहों को चिन्हित करके वहां के लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आज ग्यारह वटालियन की एक टीम एनडीईआरएफ निरीक्षक दीपक मण्डल के कुशल नेतृत्व में एसडीईआरएफ की टीम के साथ में मिलकर भ्रभण किया इस दौरान एन डी ई आर एफ की टीम से दीपक मण्डल सहित एस डी ई आर एफ से दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा योगेन्द्र बहादुर सिंह कुंवारे लाल मौजूद रहे।