लॉयन्स क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने किया रक्तदान

वैढ़न,सिंगरौली। शिक्षक दिवस के अवसर पर लॉयन्स क्लब ऑफ़ बैढ़न सिटी द्वारा मंगलवार कों मिश्रा पॉलीक्लिनिक एवं नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लॉयन डिस्ट्रिक्ट 321 ई के कार्यक्रम के तहत जिले में रक्तदान करने की योजना है ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।
रक्तदान शिविर मे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जय नारायण श्रीवास्तव, ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लायन पंकज माहेश्वरी, ब्लड डोनेशन एरिया चेयरपर्सन लायन दिलीप दुबे, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बीरेंद्र गोयल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन निधि कुमार के आतिथ्य मे रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब ऑफ़ बैढ़न सिटी द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया गया। लायंस क्लब प्राय: देशहित और समाजहित में कार्य करती है। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच से लेकर रक्तदान शिविर, मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम, गरीबों मे भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
लायंस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे सचिव लायन सुरेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष लायन सुमित पाण्डेय, लायन एसडी सिंह, लायन डॉ.डीके मिश्रा, लायन सजन अग्रवाल, लायन सत्य प्रकाश सिंह, लायन कामतानाथ केसरवानी, लायन इम्तियाज़ अहमद, लायन ऋषभ अग्रवाल, लायन जगदीश कटारे, लायन संजीव कोहली, लायन श्याम बाबू सिंह, लायन नटवर दास अग्रवाल, लायन सुखदेव सिंह, लायन वीरेंद्र गुप्ता, लायन विकास गोयनका, लायन प्रदीप अग्रवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष राजाराम केसरी, अभिलाष जैन, प्रयास फाउंडेशन अध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय, नीरज कारीवाल, एवं नए क्लब बैढ़न के सचिव लायन प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन गौरव अग्रवाल, लायन शेखर कारीवाल, लायन गौरीशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहें।