सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 18 से 23 दिसंबर तक पांच दिनों के लिए यह सत्र बुलाया है.
सरकार ने यह नहीं बताया है कि वह इस विशेष सत्र में कौन से मुद्दे लाएगी. यही कारण है कि विपक्ष असहज है. कहा जा रहा है कि सरकार देश का नाम इंडिया से बदलकर इंडिया करेगी, महिला आरक्षण, जनसंख्या बिल. कोई देश चुनाव जैसे प्रमुख विधेयक ला सकता है।
सोनिया गांधी ने पत्र में 9 मुद्दे उठाए
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र में 9 बिंदुओं का जिक्र किया है. इसमें लिखा गया है कि सरकार को संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करना चाहिए. चि_ी में बताया गया है कि कांग्रेस किन मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है. सोनिया गांधी ने मांग की है कि अडानी मुद्दे पर जेपीसी बनाई जाए. संसद के विशेष सत्र में मणिपुर हिंसा और नूंह हिंसा पर चर्चा हुई. सरकार को चीन सीमा विवाद पर भी गतिरोध दूर करना चाहिए. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सोनिया गांधी ने लिखा है कि विपक्ष से बिना चर्चा के सत्र बुलाया गया है. इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. यह पहली बार है कि हमारे पास एजेंडे का कोई विवरण नहीं है।