मध्य प्रदेश

चितरंगी विधानसभा से सपा के प्रत्याशी बनाये गये श्रवण कुमार सिंह

सपा नेता मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश महा सचिव जय सिंह राजू पहुंचे चितरंगी, दी बाधई, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनैतिक पार्टियों में सियासी घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का भी इन दिनों प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार दौरा जारी है, वहीं सभी पार्टियों में टिकट वितरण को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है। बहरहाल प्रदेश भर में सभी राजनैतिक दल के नेता और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।इसी तारतम्य में आज मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू चितरंगी विधान सभा के अध्यक्ष वा चितरंगी विधानसभा के प्रत्याशी श्रवण कुमार सिंह गोंड को चितरंगी विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई देने पहुंचे।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान चितरंगी विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान सपा विधानसभा चितरंगी प्रत्याशी श्रवण कुमार सिंह गोंड ने मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह चौहान राजू का स्वागत वंदन और धन्यवाद किया।
वहीं जय सिंह चौहान राजू के हाथों से विधानसभा क्षेत्र चितरंगी के मौहरिया सेक्टर नंबर 2 में नए सपा कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

नए कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह चौहान राजू चितरंगी विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान प्रत्याशी श्रवण कुमार सिंह गौड़ के अलावा सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार किया और समाजवादी मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र चितरंगी के अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह गौड़, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह चौहान राजू, किसान अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र चितरंगी रामपति बैगा, विधानसभा प्रभारी रामदास कोल, हरिप्रसाद कोल, सुरेश प्रसाद बैस, विधान सभा सचिव श्री राम खैरवार, रामप्रसाद कोल, सुनील कुमार बैगा, बल्ले कोल, बुटाले कोल,श्यामकली महिला सभा विधानसभा क्षेत्र चितरंगी, रामकरण कोल, अवध लाल बैस, लाल दास बैस, संतोष बैस, राजेंद्र बैस, नरेंद्र सिंह बैस, रामेश्वर कोल, रामप्रसाद कोल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV