मध्य प्रदेश
एनटीपीसी के डिस्चार्ज कैनाल में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के सेमरा बाबा के पास एनटीपीसी के डिस्चार्ज कैनाल में एक अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सेमरा बाबा के समीप एनटीपीसी विंध्यनगर के कैनाल में एक 75 से 80 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जहॉ इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये शिनाख्त कराने में जुट गयी है। जहॉ पता चला कि महिला जयनगर जुवाड़ी गांव की रहने वाली है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।