शासकीय अग्रणी महाविद्यालय के लिए आवंटित जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त
8 अवैध मकान किये गये जमींदोज, तीन अन्य अतिक्रमणकारियों को अवैध निर्माण हटाने का दिया गया नोटिस

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 41 स्थित टिकुरी टोला रेलवे क्रासिंग के पास शासकीय अग्रणी महाविद्यालय को १२ एकड़ जमीन आवंटित की जानी है। शासकी अग्रणी महाविद्यालय का कला व वाणिज्य संकाय का यहां संचालन होगा। गानियारी की खाली पड़ी उक्त जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर कब्जा किया गया था जिसे बीते दिनों कार्यवाही कर अवैध मकानों को ध्वस्त किया गया। कॉलेज प्राचार्य एमयू सिद्दीकी की रिपोर्ट पर बुधवार को की गई कार्रवाई में 8 मकानों को ध्वस्त किया गया। ज्यादातर मकान एक या फिर महज दो छोटे कमरों वाले थे। कॉलेज की भूमि पर पूर्व से भी कुछ अतिक्रमण हैं। उन्हें भी नोटिस देकर 7 दिवस के भीतर स्वयं से मकान ध्वस्त कर मटेरियल हटाने का निर्देश दिया गया है।
उपखंड अधिकारी सिंगरौली के निर्देश पर की गई कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि कॉलेज की जमीन पर पूर्व से तीन लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखते हुए पिछले सप्ताह एक साथ सामूहिक रूप से दूर-दूर आठ स्थानों पर अतिक्रमण कर महज चंद घंटों में एक से दो कमरों वाला मकान तैयार कर लिया। अतिक्रमण कर सीट की छत वाले बनाए गए मकान की जानकारी कॉलेज प्राचार्य ने कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को दी। इसके बाद उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार रमेश कोल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान नगर निगम के सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिए सहित अन्य अधिकारी और निगम अमला व पुलिस बल मौजूद रहा।प्रशासन की ओर से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू हुई तो कब्जा करने वाले परिवार की महिलाएं मिन्नतेें करने लगीं। पहले एसडीएम और तहसीलदार से फिर उसके बाद पुलिस से महिलाओं ने कहीं रहने के लिए स्थान नहीं है, का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं करने का निवेदन किया, लेकिन कार्रवाई जारी रही। बताया गया कि सभी अतिक्रमणकारी माड़ा क्षेत्र के थे।