श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर धार्मिक स्थल,मेला व मटकी फोड़ आयोजन स्थलों का सरई थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण, दी समझाईश

वैढ़न,सिंगरौली। सरई इलाके में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर मेला और मटकी फोड़ प्रतियोगिताओ का आयोजन पहले से चला आ रहा है। जहां लोग इक_ा होकर धूमधाम से उत्सव मनाते है। ऐसे में जगह जगह मेला और मटकी फोड़ कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने खुद कमान संभाली।
बता दें कि श्री सिंह ने सरई थानाक्षेत्र अंतर्गत होने वाले आयोजनों , धार्मिक स्थलों का खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। आयोजकों को शांतिपूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पर्याप्त पुलिस बल भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया।इस दौरान श्री सिंह ने धनौजा मंदिर जमगड़ई के मेला सहित पुरानी देवसर मेला कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाक्षेत्र के सभी आयोजन , उत्सव कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल रहा है। किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्थाएं नही हुई है।