मध्य प्रदेश

भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे को दी गई श्रद्धांजलि

 

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पितृ पुरुष कहे जाने वाले स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी को जन्मजयंती पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी के नेतृत्व मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा उनको श्रद्धांजलि दी। समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धेय ठाकरे जी को नमन किया तथा उनके द्वारा राष्ट्र के लिये दिये गये अखंड योगदान को स्मरण किया तथा पार्टी को अपने खून पसीने से अभिसिंचित कर विशाल वटवृक्ष का रुप देने के लिये आदरणीय ठाकरे जी के प्रति आभार एवं आदर भाव को प्रकट किया।

श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र सिंह, राजेश तिवारी, जिला मंत्री पूनम गुप्ता, विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे, संदीप झा, एक्तिस चंद्र वैश्य, विधानसभा विस्तारक सालिक राम साहू, सोशल मीडिया संयोजक राजीव तिवारी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक सुनील सिंह गहरवार, बृजेश शाह आदि उपस्थित रहे ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV