एनडीआरएफ की टीम ने छात्रो को बताये आपदा से बचने के तरीके

सिंगरौली। आपदा जोखिम निम्नीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा उपमहानिरीक्षक 11वीं बटालियन एनडीआरफ वाराणसी के दिशा निर्देशन में 15 सदस्सीय टीम निरीक्षक दीपक मंडल के नेतृत्व में सिंगरौली जिले के विभिन्न तहसीलों में क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चला रही है। साथ ही समाज के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बच्चे व एवं शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल में सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 6 सितंबर 2023 को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बैढ़न मैं एनडीआरएफ टीम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एनडीआरएफ के प्रशिक्षित और अनुभवी टीम द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से भूकंप, बाढ़ ,आग लगने, वाहन दुर्घटना, स्ट्रेचर बनाना, सीपीआर देना, रस्सी बचाव तकनीकी, इंप्रोवाइज्ड डिवाइस बनाना, आकाशीय बिजली से बचाव के तरीके और दामिनी तथा सचेत एप्प का इस्तेमाल के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान भूकंप बचाव ड्रिल और आपातकालीन निकासी ड्रिल का भी अभ्यास किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक छात्र और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और इससे लाभान्वित हुए । अवसर पर एसडीआरएफ की सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से विद्यालय के छात्र अध्यापक लाभान्वित होंगे और आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग करेंगे।