मध्य प्रदेश

ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 से 15 सितम्बर तक

वैढ़न,सिंगरौली। जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अरूण परमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सिगरौली द्वारा दिनांक 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले सह करियर मार्गदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक महिला एवं पुरुष मेले में उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सी. एस.डी.टी.ए. गुरुग्राम,महिमा इडस्ट्रीज, खरगोन, एल एण्ड टी कस्ट्रक्शन अहमदाबाद, मराल ओवरसीज, खरगोन, एस.आई.एस. सिक्योरिटी,यशस्वी एकेडमी फॉर स्किल,आरसेटी, उद्यमिता कौशल एवं उन्नयन संस्थान,फ्लिपकार्ट,भारतीय जीवन बीमा निगम बैढन,आदित्य विडला,बजाज एलिऑन्ज ,उत्कर्ष कौशल केन्द्र सिंगरौली द्वारा योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये जायेगे।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन 13 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक शासकीय महाविद्यालय माड़ा में 14 सितम्बर को शासकीय राजनारायण स्मृति महा विद्यालय बैढ़न में तथा 15 सितम्बर को शासकीय आईटीआई बरगवा में किया जायेगा। मेले भाग लेने वाले अभ्यार्थियो की शैक्षणिक योग्यता 5 से 12 तक स्नातक, आईटीआई, एवं डिप्लोमा सभी ट्रेड आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। मेले में भाग लेने वाले अभ्यार्थी अपने साथ मूल अंक सूची की छाया प्रति, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन नवीनत दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ में लेकर आये।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV