अपर कलेक्टर ने विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

वैढ़न, सिंगरौली। अपर कलेक्टर अरविंद कुमार झा ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले विकास रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये विकास रथ आम जनो को अवगत कराने के लिए विकास किया है विकास करेगे कि थीम पर आधारित है यह रथ जिलें के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में 40 दिन तक भ्रमण करेगा। जिलें में कुल दो विकास रथ चलाये जा रहे है। विकास रथ में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रीत वीडियो फिल्म एवं गाने दिखाये जा रहे है इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रीत फिल्म आम जन मानस को दिखाई जायेगी।
विकास रथ में रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाऐ तब और अब अदभुत मध्यप्रदेश जन सरोकार वंदे मध्यप्रदेश, महिला शसक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि और सिचाई, स्वा सहायता सामूह और सीखो कमाओं योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो फिल्म दिखाई जायेगी। विकास रथ ग्रामणी एवं शहरी क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सर्वजनिक स्थलो ग्रामीण क्षेत्रों नगरीय क्षेत्रो के वार्डो में और प्रमुख स्थानो पर भ्रमण कर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन कर प्रचार प्रसार करेगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, तहसीलदार रमेश कोल, अतिरिक्त मुख्य कर्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
stihl motorlu testere, çim biçme makinası, bahçe el aletleri, motorlu testere yedek parça, aksesuar, tırpan aksesuar, su motoru