जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बैढन में मनाया गया विश्व फिजियोथेरेपी दिवस

वैढ़न,सिंगरौली। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, सिंगरौली द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बैढन में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 8 सितंबर 2023 को चेयरमैन रेडक्रॉस एस डी सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सचिव डॉ डी के मिश्रा की उपस्थिति में मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को फिजियोथेरेपी के प्रति जागरूक करना है । फिजियोथेरेपी कई समस्याओं से राहत दिलाती है और इसके लिए दवा की भी जरूरत नहीं पड़ती । इसके उपरांत पुनर्वास केंद्र में कार्यरत फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री अर्पिता सिंह एवं सुश्री रश्मी गौतम के द्वारा बहुत ही सरल एवं सहज तरीके से जीवन में इसके महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया । दिव्यांग बच्चों (सीपी) के लिए फिजियोथेरेपी का महत्व, माता-पिता की जागरूकता और प्रारंभिक हस्तक्षेप क्यों जरूरी है, कुष्ठ रोग में फिजियोथेरेपी की भूमिका जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया।
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का महत्व: फिजियोथेरेपी का उपयोग शारीरिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. यह थेरेपी घुटने के दर्द, अल्जाइमर रोग, पीठ दर्द, मांसपेशियों में तनाव, अस्थमा और कई अन्य समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक है। फिजियोथेरेपी न केवल दर्द से राहत दिलाती है बल्कि तनाव से भी राहत दिलाने में मदद करती है
फिजियोथेरेपी का लाभ: फिजियोथेरेपी दर्द को कम करने में मदद करती है । चोट से राहत मिलेगी । यह स्वस्थ रहने में मदद करता है । शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करता है । शरीर को ऊर्जा मिलती है । दिल और दिमाग स्वस्थ्य रहते है ।
कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता: कार्यक्रम के दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में कार्यरत मुकुल किशोर सीनियर पी एंड ओ, डॉ अपर्णा सिंह साइकोलॉजिस्ट,अर्पिता सिंह सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट, रश्मी सिंह सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट, राधा साकेत असिस्टेंट पी एंड ओ, देवयानी शुक्ला जूनियर स्पीच थेरेपिस्ट एवं हियरिंग असिस्टेंट, श्याम बाबू यादव एमआरडब्लू, महेश काजले वोकेशनल काउंसलर एवं अभिभावक गण तथा गणमान्य नागरिक इत्यादि लोग मौजूद रहे ।