मध्य प्रदेश

आगामी चुनावों में शांतिव्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्राम लामिदह में चोरों बदमाशो के घर सरई पुलिस ने दी दबिश

 

वैढ़न,सिंगरौली।  विधानसभा चुनाव के पहले तिनगुड़ी चौकी अंतर्गत गांव लामिदा में सरई थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा अपने स्टाफ के साथ दबिश दी जिसमे अधिकतर बदमाश घर पर नहीं मिले गांव के निगरानी बदमाश गुंडा बदमाश के घरों में दबिश दी गई जो ,नहीं मिले घर पर उपस्थित ,सभी के घर वालो को समझाइश दी गई तथा थाना उपस्थित होने बोला गय।


इस दौरान पुराने चोर जगदीश बसोर के घर दबिश दी गई जो घर पर उपस्थित मिला जिसने बताया कि एक्सीडेंट में पैर में चोट लगने के कारण चल फिर नही सकता घर पर ही रहता है और बिना नंबर की मोटरसाइकिल जो गांव का ही व्यक्ति चला रहा था पुलिस को देखकर भाग गया जिसकी मोटरसाइकिल जप्त कर थाने लाया गया। पुलिस द्वारा मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया उक्त कार्यवाही में थाना सरई चौकी तिंगुड़ी का बल शामिल रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV