खंडहर बना स्कूल भवन दे रहा दुर्घटना को दावत

चितरंगी,सिंगरौली। तहसील चितरंगी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला कुड़ैनिया प्रथम में बना शिक्षा भवन जिसने 1 से 5 तक के बच्चों को शिक्षा दिया जाता है जोकि पुराना शिक्षा भवन पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है।
अफसोस इस बात का है जिस देश में शिक्षा के नाम पर भाषण में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं उस देश के बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी एक अध्यापक के कंधे पर है जनपद में ऐसे कई विद्यालय हैं जहां बच्चों को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है स्कूलों में जल जमाव तो कहीं झाड़ झंकार तो कहीं शौचालय का इंतजाम नहीं इन सब के बाद भी जर्जर दीवारें एवं विद्यालय भवन कक्ष गिरने के कगार पर फिर भी अधिकारी गण इस बात को संज्ञान में नहीं लेना चाहते,आपको बता दें कि शासकीय प्राथमिक पाठशाला कुड़ैनिया प्रथम में बना पुराना शिक्षा भवन जो की पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है।मगर अध्यापक के सूचना के बाद भी अधिकारी गण आखिर क्यों ऐसे कक्षओं का मरम्मत या धवस्तीकरण का आदेश नहीं दे रहे हैं। ऐसे में यदि कोई अप्रिय घटना हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इस विषय में प्रधानाध्यापक अमरजीत सिंह कुशराम ने बताया कि उनके द्वारा लिखित पत्र फोटो वीडियो विकासखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार दिया जा चुका मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।