भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जनता से मांगा आशीर्वाद

चितरंगी,सिंगरौली। सिंगरौली के चितरंगी विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री वृजेश पाठक। इस दौरान उन्होने शिवराज सरकार के कार्यों की सराहना की साथ ही काशी से चितरंगी डीपो बस संचालन कराने का आश्वाशन दिया।
ज्ञात हो कि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश में चलाई जा रही हैं जिसमे आज विधान सभा चितरंगी में जन आशीर्वाद यात्रा पहुँची जहां यात्रा में पधारे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हेलीकाप्टर से उत्कृष्ट खेल मैदान में उतर कर पूर्व मंत्री स्व जगन्नाथ सिंह के निवास पर मंत्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद भोजन करने के पश्चात प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चितरंगी विधायक अमर सिंह के पांच वर्ष के कार्यकाल की सराहना की साथ ही साथ इस क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए काशी से चितरंगी बस डीपो का अतिशीघ्र संचालन कराने का आश्वाशन दिया।और करथुआ झोखो के लिए रवाना हुए इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर सिंगरौली अरुण कुमार परमार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो यूसुफ कुरैशी सहित पुलिस बल तैनात रहा।