मध्य प्रदेश

लाखों खर्च कर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाईट चन्द महीनों में हो गये फुस्स

मामला ग्राम पंचायत खुटार का

वैढ़न,सिंगरौली। जनपद पंचायत वैढ़न के ग्राम पंचायत खुटार में इन दिनों जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की जाती है परन्तु शिकायतों का कोई भी असर जिम्मेदारों पर देखने को नहीं मिल रहा है। भ्रष्टाचार और बंदरबांट का आलम यह है कि ग्राम पंचायत खुटार द्वारा लाखों रूपये खर्च कर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाईट लगायी गयी परन्तु उनकी गुणवत्ता इतनी खराब थी कि वह कुछ महीनों में ही जवाब दे दिये।

इस संबंध में जब ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तो जांच करने के नाम पर जनपद व जिला जनपद के अधिकारी आनाकानी करते हंै। कभी कभार जांच भी होती है तो वह जांच मात्र कागजों तक ही सीमित रह जाती है।

हैरत की बात यह है कि अगर लोग घरों में 10-20 रुपये का बल्ब भी लगाते है तो वह महीनों चलते हैं, यदि एलईडी लाईट लगायी जाती है तो उसमें एक वर्ष की गारंटी होती है लेकिन खुटार पंचायत में लगे स्ट्रीट लाईट व सीसीटीवी कैमरे जिस तरह से कुछ महीनों में ही जवाब दे दिये उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी गुणवत्ता क्या रही होगी। इस मामले को लेकर जब जनपद के अधिकारियों को शिकायत की जाती है तो जनपद के अधिकारी कर्मचारी टेक्निकल प्रॉब्लम की बात कहते हैं।ताज्जुब की बात है कि लाखों का उपकरण चंद माह में ही बंद हो जाते हैं ऐसे में जनपद के अधिकारी जांच करने के बजाय टेक्निकल प्रॉब्लम की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐेसे में यह सवाल भी उठना लाजमी है कि आखिर जनपद पंचायत के अधिकारी जांच की जगह मामले को दबाने का कार्य क्यो कर रहे हैं? कही पंचायत में गुणवत्ता विहीन उपकरण लगाकर पंचायत कीे राशि का बंदरबाट करने में अधिकारियों की भी मिलीभगत तो नहीं?

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV